नई पुस्तकें >> ख्वाहिशों का जंगल ख्वाहिशों का जंगलमृत्यु्ंजय उपाध्याय नवल
|
0 5 पाठक हैं |
100 हृदयस्पर्शी ग़ज़लें
मन की बात
ज़िंदगी है तो ख़्वाहिशें हैं। हर इंसान अपनी ज़िंदगी में कोई ना कोई ख़्वाहिश सजाता रहता है। कुछ हसीन ख़्वाहिश तो कुछ गमगीन, कुछ ख़्वाहिशें हँसा जाती हैं तो कुछ उम्र भर टीसती रहती हैं या यूँ कहें कि ज़िंदगी ख़्वाहिशों का जंगल है और इंसान इसी जंगल में ताउम्र भटकता रहता है। मैंने भी अपनी ज़िंदगी में कुछ ख़्वाब संजोए कुछ ख़्वाहिशें लेकर गाँव से शहर का सफ़र तय किया।
'फिर सवेरा होगा' काव्य संग्रह के बाद 'ख़्वाहिशों का जंगल' ग़ज़ल-संग्रह लेकर एक बार फिर आप के बीच हाज़िर हूँ। मैं ये नहीं कह सकता कि मेरी गज़लें, ग़ज़ल की शर्तों को पूरा करती हैं। जैसा जो भी मन में आया उसे कागज़ पर लिखता गया। वैसे तो बचपन से ही लिखने का शौक़ रहा, कुछ सार्थक लिखा तो कुछ निरर्थक पर मन की वेदना को यूँ ही लिखता गया। मेरी गज़लें मेरी ही अक्षर पानी से सींची गई हैं और मन के कुछ तीखे-मीठे अनुभवों से तराशी गयी हैं। मेरी गजलों में मेरी सार्थकता तलाशें। मेरी खुशी या मेरी पीड़ा कहीं से भी आपकी खुशी या पीड़ा को छू सके तो मेरी लेखनी को हिम्मत मिलेगी।
मैं अपने सभी साथियों का शुक्रगुजार हूँ जिन्होंने मुझे इस संग्रह के लिए प्रेरित किया।
मृत्युंजय उपाध्याय 'नवल'
अक्षय नवमी 2079
2 नवंबर 2022
|
- अनुक्रम